Hathras stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को एक सत्संग के दौरान हुए हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौक् पर पहुंच कर कड़ी जांच की बात कही थी। सीएम ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए DGP प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से अपने आवास पर मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें हाथरस सत्संग हादसे पर अपनी रिपोर्ट सौंपी।
बताया जा रहा है कि हाथरस मामले की 15 पेज की विस्तृत रिपोर्ट दी गई है। इस रिपोर्ट में क्या है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस रिपोर्ट के बाद अब देखना होगा कि किस अधिकारी पर गाज गिरती है और किस आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। इससे पहले यूपी पुलिस की ओर से FIR दर्ज की गई थी। लेकिन इसमें बाबा को आरोपी नहीं बनाया गया था।
Hathras Stampede: हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, घायलों के परिजनों से की बातचीत
हाथरस हादसे को लेकर सीएम योगी एक्शन मोड में हैं। सीएम योगी ने SIT का गठन कर इस मामले की गहराई से जांच करने के लिए कहा है। हाथरस में हुए हादसे की न्यायिक जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव (द्वितीय) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। इस न्यायिक जांच आयोग में रिटायर्ड आईएएस हेमन्त राव और रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है।
बता दें, सीएम योगी बुधवार को हाथरस पहुंचे और अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद वह हाथरस जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को सभी घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, बरसते पानी के बीच सीएम घटनास्थल पर भी पहुंचे, जहां उन्हें अधिकारियों ने पूरी घटना के बारे में बताया।
हाथरस में सत्संग करने वाले ‘भोले बाबा’ का इतिहास सुन दिमाग घूम जाएगा!