UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। महाकुंभ के समापन के बाद आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी क्रम में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में आशीष श्रीवास्तव की वापसी
मंगलवार को करीब 8 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। आईपीएस आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में फिर से भेज दिया गया है।
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में राजेश कुमार सिंह की नई जिम्मेदारी
2011 बैच के आईपीएस राजेश कुमार सिंह को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
अन्य तबादले
तबादलों के क्रम में डॉ. के एजिलरसन को आईजी यूपी-112 बनाया गया है। डॉ. के एजिलरसन अभी तक वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। डीआईजी एटीएस रहे मानोज कुमार सोनकर को डीआईजी पीएसी अनुभाग वाराणसी के पद पर भेज दिया गया है। इसी तरह आईपीएस शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक एपीटीसी सीतापुर नियुक्त किया गया है।