Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला अब और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। इसी कड़ी में सपा मुखिया अखिलेश यादव की आजमगढ़ में रैली आयोजित हुई, जहां भारी संख्या में समर्थक जुटे रहे। इस कारण उनकी रैलियों में भगदड़ की स्थिति बन गई। पहले फूलपुर फिर संतकबीरनगर और अब आजगमढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश की रैली में भीड़ बेकाबू हो गई, जिसकी वजह से रैली में भगदड़ मच गई।
अखिलेश यादव की रैली में क्यों मची भगदड़ ?
कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की रैली को लेकर लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी। पुलिस की ज्यादा नहीं थी, जिस कारण वो मंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इस कारण राहुल गांधी और अखिलेश को बिना भाषण दिए जाना पड़ गया था।
यह भी पढ़ें- ‘कोई गलती ही नहीं की तो मानूं क्यों’…,कोर्ट में बोले बृज भूषण सिंह