Investment in UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजनाओं और नीतियों के अंतर्गत 32 निवेश इकाइयों को कुल लगभग 1,300 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन-लाभ बांटा।
32 औद्योगिक इकाइयों को ₹1,300 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि का संवितरण एवं ₹4,500 करोड़ से अधिक के निवेश हेतु 10 औद्योगिक इकाइयों को 'लेटर ऑफ कंफर्ट' के वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/b2ZawXWfuU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 30, 2024
जानकारी के मुताबिक, 10,715 करोड़ रुपए के कुल 28 निवेश-प्रस्तावों को लेटर ऑफ कम्फर्ट के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए, जिसमें से मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 4,500 करोड़ से ज्यादा के निवेश करने वाले 10 निवेश-प्रस्तावों को व्यक्तिगत रूप से लेटर ऑफ कम्फर्ट के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
लाखों करोड़ों का निवेश
बता दें कि योगी सरकार ने औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 सहित कई क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अनेक क्षेत्र-विशिष्ट नीतियां घोषित की है। इनके अंतर्गत सब्सिडी, SGST प्रतिपूर्ति और व्यवसायों के लिए फाइनेंशियल इंसेंटिव का प्रावधान किया गया है।