श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

यूपी के 34 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, आज पीएम मोदी करेंगे बड़ी घोषणा

NARENDRA MODI | YODI ADITYA NAT | PROJECT | GROUND BREAKING SEREMANY | SHRESHTH BHARAT

आज लखनऊ में पीएम नरेन्द्र मोदी चौथे भूमि पूजन (जीसीबी) का शिलान्यास करेंगे। देश-विदेश के बड़े बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। 10 लाख करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाओं के तहत 14 हजार परियोजनाओं का निवेश करेंगे। इसके तहत 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। जिसकी सहायता से यूपी 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने को दूरा करने के लिए अहम प्रयास है।

पीएम मोदी आज यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से परियोदनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे। भूमि पूजन समारोह (जीबीसी) में पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ वहां लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। इनके साथ साथ देश के दाने माने उद्योगपति शामिल भी शामिल होंगे। हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन धीरज हिंदुजा, सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के सीईओ जेपी पार्क, आईएनजीकेए के सीईओ सुसैन पल्वरर, टोरेंट ग्रुप के एमडी जीनल मेहता, एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन जलज मेहता इन सभी उद्योगपतियें के सामने सीएम योगी यूपी में उद्योगों के अनुरूप भविष्य की योजनाओं पर अपनी बात रखेंगे। पूरी दुनिया की नजर यूपी की ओर है, कुछ दिन पहले ही यूपी में 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद योगी सरकार के लिए यह एक और बड़ा अवसर है।

इस तीन दिवसीय इस आयोजन में देश व दुनिया के करीब 4000 प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की संभावना है। इसमें जाने-माने उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल इंडिया 500 कंपनियां, विदेशी निवेशक भागीदार, राजदूत व उच्चायुक्त और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हैं। प्रदर्शनी स्थल पर 10 अलग-अलग पवेलियन बनाए गए हैं, जिनमें एआई पवेलियन, टेक्सटाइल, डाटा सेंटर व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्स, फिल्म सिटी, इन्वेस्ट यूपी व टॉप इन्वेस्टर्स, मेडिकल डिवाइस, ईवी एंड रिन्यूएबल एनर्जी और डिफेंस व एयरोस्पेस शामिल हैं।

यूपी के सभी जिलो व हिस्सों इन परियोजनाओं को निवेश होगा। बताया जा रहा है कि 52 प्रतिशत निवेश पश्चिमांचल, पूर्वांचल में 29, के साथ मध्यांचल में 14 और बुंदेलखंड में 5 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं सुभारंभ होगा।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के घर में एटा ने 354 प्रतिशत, सीतापुर 145, शाहजहांपुर 127, सोनभद्र 121, चंदौली 117, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद 114, मीरजापुर 113, हरदोई 111, अमेठी 108, बाराबंकी 108, फतेहपुर-गोंडा 105, बरेली 104, रामपुर 103, बहराइच 101 और लखीमपुर खीरी, भदोही व बिजनौर ने 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Health News
Health News: टॉयलेट सीट पर चलाते हैं फोन, बड़ी बीमारी से हो सकते हैं ग्रसित!
CM DHAMI
Uttarakhand: जनजातीय गौरव दिवस आज, मुख्यमंत्री धामी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
UPPSC Exam News Date
UPPSC Exam News Date: UPPSC परीक्षा की नई तारीख का एलान, जानें कब होगा एग्जाम
UPPSC RO-ARO Protest
UPPSC Protest: छात्रों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, जानें कहां फंसा है पेंच
Anshul Kamboj
Ranji Trophy: अंशुल कंबोज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 6ठें भारतीय गेंदबाज
India Vs South Africa 4th T20
IND vs SA: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी सूर्या ब्रिगेड, जानें संभावित प्लेइंग11