श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

यूपी के मेरठ में दर्दनाक हादसा, कार में जिंदा जले पांच लोग

मेरठ के जानी थानाक्षेत्र में गंगनहर पटरी पर सिसौला गांव के पास एक कार में अचानक आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। कार सवारों ने कार से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन आग की चपेट में आने की वजह से वह बाहर नहीं निकल सके। घटना की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड और जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों को कार से बाहर निकाला।
Meerut Burning car | shreshth bharat |

Meerut Burning Car: यूपी के मेरठ में रविवार की रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। मेरठ के जानी थानाक्षेत्र में गंगनहर पटरी पर सिसौला गांव के पास एक कार में अचानक आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। कार सवारों ने कार से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन आग की चपेट में आने की वजह से वह बाहर नहीं निकल सके। घटना की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड और जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों को कार से बाहर निकाला।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली नंबर की डीएल-4सी-एपी-4792 नंबर की कार रविवार रात करीब 8:45 बजे जानी की ओर से कांवड़ पटरी मार्ग पर भोला झाल की तरफ जा रही थी। इस दौरान अचानक कार में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। ड्राइवर ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार बेकाबू हो गई और पूरी कार कुछ ही पल में आग की चपेट में आ गई। हादसे के दौरान कार में सवार चार वयस्कों और एक बच्चे ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। वहीं, रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने वाहन रोककर मदद का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पाते ही जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। सूचना के बाद मेरठ से पुलिस अफसर भी पहुंचे। वहीं, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।

एसपी देहात कमलेश बहादुर के मुताबिक, कार में एक बच्चा समेत पांच लोग सवार थे। सभी की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग की चपेट नें आने से अभी किसी की पहचान नहीं हो पाई है। मोबाइल फोन और दस्तावेजों के माध्यम से मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। कार सोहनपाल पुत्र जयप्रकाश निवासी, प्रह्लादपुर बांगर गांव लोनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। मामले में फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य