RSSB CET 2024 Result : राजस्थान के युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने समान पात्रता परीक्षा (CET) 2024 स्नातक स्तर का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी RSSB की वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर चेक कर सकते हैं। राजस्थान सीईटी 2025 स्नातक स्तर परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2024 को हुई थी।
RSSB CET 2024 Result : कैसे चेक करें चेक
बता दें कि सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं। उसके बाद वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में जाएं और उसके बाद CET (Graduation Level) 2024 में क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट के PDF का लिंक मिलेगा। इसे डाउनलोड करने के बाद रोल नंबर से अपना रिजल्ट चेक करले।
परीक्षा में हुआ था नॉर्मलाइजेशन
दरअसल, राजस्थान सीईटी 2024 ग्रेजुएट लेवल के लिए आवेदन 6 अगस्त 2024 भरे गए थे। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 27 और 28 सितंबर को प्रतिदिन दो शिफ्ट में कराया गया था। सभी पारियों में किसी भी प्रश्न को डिलीट नहीं किया गया और परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन भी लागू किया गया था।
कई अभ्यर्थियों के नहीं जारी हुए रिजल्ट
आरएसएसबी ने बताया है कि 34 अभ्यर्थियों के रिजल्ट नहीं जारी किए गए हैं। इन्हें परीक्षा से डिबार कर दिया गया था।