Maharashtra MLC Election: महाविकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। इस MLC चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति (NDA) ने 11 सीटों में से 9 पर जीत दर्ज की, जबकि INDIA गठबंधन के तीन प्रत्याशियों में से केवल 2 ही जीत सके हैं। इसके अलावा, ये भी खबर है कि कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।
भाजपा को पांच सीटों पर मिली जीत
दरअसल, 11 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद जब मतगणना हुई तो सामने आया कि भाजपा को 5, शिवसेना और NCP को 2-2 सीटों पर विजय हासिल हुई। वहीं, INDIA ब्लॉक से शिवसेना (UBT) और कांग्रेस को एक-एक सीट पर जीत मिली। बता दें, शरद पवार की ओर से खड़े जयंत पाटिल चुनाव हार गए।
MLC Election: NDA के सभी प्रत्याशी जीते, MVA के खाते में इतनी सीट
विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक कैंडिडेट को 23 विधायकों के वोट चाहिए थे। इनमें भाजपा के 103, शिवसेना (शिंदे गुट) के 38, NCP (अजित गुट) के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और NCP (शरद पवार) के 10 विधायक थे।
एमवीए को एक सीट पर मिली हार
बता दें, एमवीए को तीन सीटों में से 2 सीटों पर हार मिली वही, एक सीट गंवानी पड़ी। बीजेपी की पंकजा मुंडे समेत महायुति के सभी 9 उम्मीदवारों को MLC चुनाव में जीत मिली। कांग्रेस से प्रज्ञा सातव भी जीती। दूसरी ओर शिवेसना (यूबीटी) बढ़त हासिल करने में कामयाब रही, जबकि शरद पवार समर्थित उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा।
Kanwar Yatra 2024: इस दिन से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, बढ़ाई गई मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था
क्या है वोटों का गणित?
नतीजें आने के बाद ये सवाल उठने लगा है कि क्या कांग्रेस के वोट बंट गए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि कांग्रेस के पास कुल 37 विधायक हैं और उनमें से 25 विधायकों ने अपने प्रथम वरीयता के वोट प्रज्ञा सातव को दिए, जिसके बाद कांग्रेस के पास 12 अतिरिक्त वोट बचे। वहीं, उनके साथ गठबंधन के मिलिंद नार्वेकर को प्रथम वरीयता के 22 वोट मिले। इसमें ठाकरे ग्रुप के पास 15 वोट थे। अगर कांग्रेस बाकी सात वोट जोड़ भी ले तो भी पांच वोटों का सवाल रहस्य बना हुआ है।