Road Accident In Haryana: हरियाणा के जींद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार-मंगलवार देर रात करीब 1 बजे हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बिधराना गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
इस हादसे में 7 लोगों की मौत और 8 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों का इलाज चल रहा है। खबरों की मानें तो ये सड़क हादसा ट्रक के जोरदार टक्कर के कारण हुई।
दरअसल, हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर एक टाटा मैजिक आगे चल रही था, जिसे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक सड़क किनारे जाकर पलट गया। इस हादसे में टाटा मैजिक सवार 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में ये पता चला है कि कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के रहने वाले करीब 15 लोग सोमवार शाम राजस्थान के गोगामेड़ी धाम जाने के लिए टाटा मैजिक से जा रहे थे।
टक्कर के बाद गड्ढे में जा पलटी मैजिक
गाड़ी रात करीब 12.30 बजे बिधराना गांव के पहुंची थी, जहां पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर से मैजिक अनबैलेंस हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटा।
गाड़ी में सवार लोग मैजिक के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन रात होने के कारण लोगों को निकाला नहीं जा सका। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- ‘दोषी हो तो भी घर नहीं…’
सूचना (Road Accident In Haryana) मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर 7 एम्बुलेंस को बुलाया गया। घायलों को नरवाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को इलाज के लिए हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।