BJP Leader Shot Dead: हरियाणा के सोनीपत में भाजपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है। होली के दिन भाजपा मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की दो गोली मारकर हत्या की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, सदर थाना गोहाना इलाके के जवाहरा गांव में पूरी वारदात हुई। जवाहरा में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की होली की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगा है। घटना के पीछे जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। सदर गोहाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हत्या के कारण
हमलावर ने एक गोली उनके माथे में मारी और दूसरी गोली पेट में मारकर भाग गया। हमलावर उनका पड़ोसी बताया गया है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने गांव में अपनी बुआ के नाम से जमीन खरीदी थी। जिसे लेकर उनसे रंजिश थी। हमलावर ने सुरेंद्र को जमीन पर पैर नहीं रखने की धमकी दे रखी थी। सुरेंद्र ने जमीन की जुताई कराई थी। जिससे गुस्साए पड़ोसी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
गोहाना में भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहर की हत्या पर एसीपी क्राइम ऋषिकांत ने कहा, “हमें कल सूचना मिली कि जवाहर गांव में गोलीबारी हुई है और ‘नंबरदार’ (गांव के मुखिया) सुरेंद्र को गोली लगी है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तीन टीमें गठित की गई हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के पीछे का कारण पड़ोसी के साथ जमीन विवाद है।”
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव को गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उनके बयान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।