उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को होली के अवसर पर गन्ना किसानों को खुश करते हुए उनको एक बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने गन्ना किसानों को डीबीटी के जरिए से 2 लाख करोड़ की धनराशि भेजी है। योगी अदित्यनाथ ने दावा करते हुए कहा कि जब से उन्होंने यूपी की कमान संभाली है तब से किसी भी किसान ने खुदकुशी नहीं की है। साथ ही उनकी सरकार ने गन्ना किसानों को दलालों के चंगुल से छुटकारा दिलाया है।
आपको बता दें कि सीएम योगी ने होली से पहले गन्ना किसानों के बैंक खाते में विभिन्न मदों में दो लाख करोड़ रुपये जमा किये जाने के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा, ”पिछली सरकारों के समय में किसान आत्महत्या करता था. आज मैं कह सकता हूं कि पिछले छह साल के अंदर उत्तर प्रदेश में किसी भी अन्नदाता किसान को आत्हत्या करने की नौबत नहीं आयी है। हमने उसके गन्ना मूल्य का भुगतान किया है. समय पर धान और गेहूं की खरीद की है.”