उत्तर प्रदेश के दो उभरते हुए शहर नोएडा- गाजियाबाद हैं। इन दोनों शहरों में तकरीबन 300 से ज्यादा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी है। शहर की ज्यादातर सोसाइटी में आजकल कुत्तों को लेकर विवाद थमनें का नाम नही ले रहे है। नौबत ऐसी आ गई कि हर सोसाइटी में दो ग्रुप बन गए हैं। कुछ लोग चाहते हैं कि स्ट्रीट डॉग रहें और उनकी प्रॉपर फीडिंग हो। वहीं ज्यादातर लोग चाहते हैं कि स्ट्रीट डॉग सोसाइटी से बाहर किए जाएं। नतीजा ये है कि सोसाइटियों में तनातनी बढ़ गई है। हर रोज लड़ाई-मारपीट हो रही हैं। गाजियाबाद और नोएडा पुलिस के पास रोजाना 15 से ज्यादा शिकायतें डॉग को लेकर विवाद की पहुंच रही हैं।
नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी में एक महिला का पालतू कुत्ता गुम होने पर उन्होंने सोसाइटी की दीवारों पर मिसिंग पोस्टर लगाए थे। किसी ने ये पोस्टर फाड़ दिए। इसे लेकर महिला का एक शख्स से विवाद हो गया। महिला ने शख्स का कॉलर पकड़ा और उससे अभद्र व्यवहार भी किया इतना ही नही हाथापाई तक की नौबत आ गई। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं की है।