राहुल गांधी की सूरत कोर्ट से जमानत की अवधि बढ़ाए जाने के बाद राहुल गांधी ने फिर अपने पुराने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. राहुल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी, अडानी, पीएम नरेद्र मोदी पर निशाना साधते दिखे. राहुल के निशाने पर गौतम अडानी और 20,000 करोड़ रूपये रहे लेकिन इसकी जद में कई और लोग भी थे. मंगलवार को राहुल गांधी ने अडानी कंपनियों में पैसे के लेन – देन के बारे में फिर से सवाल उठा दिया. राहुल गांधी ने साफ साफ सवाल उठाया है कि देश के बड़े बिजनेसमैन अडानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसके हैं ? राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के लिए कांग्रेस के कार्यालय आए थे, यहीं राहुल गांधी ने ये सवाल दागा.
आपको बता दे कि राहुल गांधी पर भाजपा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी न्यायपालिका पर दवाब बना रहे है. लेकिन राहुल इस आरोप के बाद भी चुप नहीं हुए बल्कि और भी हमलावार नजर आए. राहुल का कहना साफ था कि अडानी की शेल कंपनियों में ये 20,000 करोड़ किसका है, बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए. 2024 के लोकसभा के चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए भाजपा सहित कांग्रेस और अन्य पार्टियां राजनीति का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे है.