देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने इस रविवार को ‘ मन की बात ’ कार्यक्रम में अपने मन की बात कही. ये ‘ मन की बात ‘ कार्यक्रम का 99वां एपिसोड था. पूरा देश उनके इस कार्यक्रम का इंतजार करता है. पीएम मोदी ने 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर ‘ मन की बात ‘ कार्यक्रम की शुरूआत की थी. इस रविवार को मन की बात में पीएम मोदी ने ऑर्गन डोनेशन पर चर्चा की. पीएम ने ऑर्गन डोनेट करने वाले लोगों के परिवार से भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि “आधुनिक मेडिकल साइंस के इस दौर में ऑर्गन डोनेशन किसी को जीवन देने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है. जब कोई अपनी मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो उससे 8 से 9 लोगों को एक नया जीवन मिलने की संभावना बनती है. संतोष की बात है कि आज देश में ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है. साल 2013 में हमारे देश में ऑर्गन डोनेशन के 5 हजार से भी कम केस थे, लेकिन 2022 में संख्या बढ़कर, 15 हजार से ज्यादा हो गई है. ऑर्गन डोनेशन करने वाले व्यक्तियों ने , उनके परिवार ने वाकई पुण्य का काम किया है. ”
ऑर्गन डोनेशन के बाद पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर भी बात की. उन्होंने भारत की नारी शक्ति की प्रशंसा की. और नारी शक्ति की देश में बड़ी भूमिका की बात कही. उन्होंने एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव की बात की. पीएम मोदी ने कई क्षेत्रों में महिलाओं की कामयाबी को सराहा और अपने अपने क्षेत्र में नाम कर रही महिलाओं के बारे में भी बताया. वहीं पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम में सोलर एनर्जी पर भी बात की और सोलर एनर्जी के क्षेत्र में आगे बढ़ने को भी एक बड़ी उपलब्धि बताया. पूरा देश पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का इंतजार करता है उसके बाद पीएम की बात सुनकर उनकी बातों को अपनी जिंदगी में एप्लाई भी करता है. साथ ही पीएम मोदी से प्रेरणा भी लेता है.