दिल्ली की अदालत ने आप के विधायक को दिन भर कोर्ट में खड़ा रखा. जी हां आप के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी को 2020 में हुए एक मामले में सजा सुनाते हुए कोर्ट ने आप के विधायक को दिनभर अदालत में खड़ा रहने की सजा दी और साथ में 30000 रूपये का जुर्माना भी लगाया. इस जुर्माने में से 6500 रूपये कोर्ट में जमा होंगे बाकी शिकायतकर्ता को मिल जायेंगे. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप के विधायक को ये सजा सुनाई.
अखिलेशपति त्रिपाठी दिल्ली के मॉडल टाउन से विधायक है. विधायक जी ने एक स्टूडेंट के साथ मारपीट की थी 2020 में हुई इस घटना के बाद विधायक जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 में मुकदमा हुआ था. इस घटना के समय अखिलेशपति त्रिपाठी आप के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे वहीं शिकायतकर्ता और उसके पिता बीजेपी का समर्थन कर रहे थे.
विधायक जी पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप भी लगा था लेकिन बाद में इन्हें एससी/एसटी एक्ट के आरोप से बरी कर दिया गया था.