दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई को समन. जी हां आप पार्टी के नेताओं की मुसीबतें अब खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले सतेन्द्र जैन को जेल फिर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में जेल और अब आप के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन. आप के लिए हाल का समय अच्छा नहीं जा रहा है. लेकिन आप के सबसे बड़े नेता को सीबीआई का समन आपके लिए सबसे बड़ा झटका है. अरविंद केजरीवाल को ये समन आबकारी नीति मामले में आया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें रविवार 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे बुलाया है. सीबीआई अधिकारी उनसे शराब नीति मामले में पूछताछ करेंगे.
इस पर आप पार्टी शाम को 6 बजे प्रेस वार्ता करेगी. इस शराब नीति मामले में पहले ही सीबीआई मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार कर चुकी है. ये आबकारी नीति दिल्ली की आप सरकार के लिए गले की फांस बन चुकी है.