अमेरिकी फ्लाइट में एक एक यात्री ने अपने सहयात्री पर पेशाब कर दिया. अमेरिकी एयरलाइंस की ये फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. जानकारी के अनुसार ये घटना संभवत: विमान संख्या AA292 में हुई है. इस फ्लाइट ने शुक्रवार की रात 9 बजकर 16 मिनट पर न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी और ये शनिवार को 10 बजकर 12 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इस उड़ान के दौरान ही नशे की हालत में एक युवक ने अपने सहयात्री पुरूष पर ही पेशाब कर दिया. एयरलाइंस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और IGI एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सीआईएसएफ के जवानों को एलर्ट कर दिया और सीआईएसएफ के जवानों ने फ्लाइट के लैंड होते ही युवक को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. बाद में इस आरोपी युवक के बयान भी दर्ज किए गए.
आरोपी, अमेरिकी यूनिवर्सिटी का छात्र है, जो कि यात्रा के दौरान नशे में था और सो रहा था. सोते हुए ही इसने अपनी पैंट में पेशाब कर दी और पेशाब, साथी यात्री के ऊपर गिर गया, साथी यात्री ने इसकी शिकायत चालक दल से कर दी. बाद में छात्र ने इसके लिए माफी भी मांग ली जिसके बाद साथी यात्री ने इस शराब पिए छात्र के ऊपर केस दर्ज करने से मना कर दिया. पिछले साल भी एक ऐसा मामला सामने आया था, वो फ्लाइट भी अमेरिकी एयरलाइंस की थी और वो भी अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी तब नशे में धुत्त एक युवक ने एक महिला सहयात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था. तब ये मामला काफी चर्चा में रहा था. इन घटनाओं के पीछे की मुख्य वजह शराब पीना और शराब को झेल नहीं पाना है ऐसा लगता है कि आजकल शराब, इंसान नहीं पी रहा बल्कि इंसानों को शराब पी रही है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एयरलाइंस को फ्लाइट में शराब पीने या शराब पीकर फ्लाइट में यात्रा ना करने देने जैसे ठोस कदम उठाने होंगे