Weather Forecast Today: राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार से दिल्ली का मौसम करवट लेगा और अगले तीन दिन तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है, साथ ही हल्की वर्षा भी हो सकती है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। रात के समय बूंदाबांदी भी हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान पर अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का एरिया भी बन रहा है। इसी के असर से बृहस्पतिवार से अगले तीन दिन के दौरान न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट लेगा।
दिल्ली की हवा फिर बिगड़ी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार को दिल्ली की हवा फिर बिगड़ गई। एक्यूआई 228 यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन पहले मंगलवार को यह 262 रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 34 अंकों का इजाफा देखने को मिला। एनसीआर के शहरों में भी यह मध्यम से खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया।
एनसीआर के शहरों में भी यह मध्यम से खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया। गुरुग्राम का एक्यूआइ 259, गाजियाबाद का 282, ग्रेटर नोएडा का 136, फरीदाबाद का 111 और नोएडा का 149 रिकार्ड किया गया। हाल फिलहाल इसमें अधिक वृद्धि के कोई आसार नहीं हैं। मध्यम से खराब श्रेणी के बीच ही बना रहेगा।