श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

किसान आंदोलन से यातायात प्रभावित, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Farmers Protest| advisory | delhi NCR | shreshth bharat

अपने मांगों को लेकर किसानो का आंदोलन शुरू हो चुका है। किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। किसान आंदोलन की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली ट्रैफिक के विशेष पुलिस आयुक्त ने मीडिया को बताया कि किसान आंदोलन दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है, किसानो को रोकने के लिए दिल्ली के कई रास्तो को बंद करना पड़ेगा। किसानों को रोकने के लिए जीन भी रास्तो को बंद करने की जरुरत पड़ेगी वो रास्ते बंद कर दिए जाएगें। फिलहाल हालात को देखते हुए सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर ट्रैफिक डायवर्जन की जरुरत हो पड़ सकती है। सोशल मीडिया के जरिए पुलिस यात्रीयों को डायवर्जन के बारे में पहले ही बता देगी।

दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा जारी इस एडवाइजरी में बताया गया है कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान मार्च की वजह से यातायात प्रभावित रहेगा। यात्रियों को सलाह दी गई कि यात्री मैट्रो से ही यात्रा। कई मार्गों में परिवर्तन किए गए हैं। जारी एडवाइजरी में यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने और ट्रैवल को आसान करने के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए टर्मिनल 1 (टी1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (टी3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का उपयोग कर सकते हैं।

करीब एक महीने तक लगी रहेगी धारा 144

हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में कल यानी सोमवार से लेकर करीब 30 दिनों के लिए पूरी राजधानी में धारा 144 लगा दी गई है। तो वहीं टीकरी, गाजीपुर और कुंडली-सिंघु समेत सभी सिमाओं को सील कर दिया गया है।

दिल्ली-यूपी (गाजीपुर सीमा) के परिवर्तीत मार्ग

एनएच-44 के जरीए हरियाणा जाने वाले गाड़ियो को (अप्सरा/महाराजपुर/लोनी/सभापुर/सोनिया विहार बॉर्डर के माध्यम से) डायवर्ट किया जा सकता है।

दिल्ली से ग़ाज़ीपुर सीमा के जरीए ग़ाजिय़ाबाद जाने वाले यात्री अक्षरधाम मंदिर के नजदीक पुश्ता रोड या पटपडग़ंज रोड/मदर डेयरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आईएसबीटी आनंद विहार और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से यात्रीगन जा सकते हैं।

डाबर चौक-मोहन नगर-गाजियाबाद-हापुड़ रोड-जीटी रोड-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे-डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे-राय कट की ओर बाएं मुड़ने के बाद यात्री  (एनएच-44) पहुंच सकते है।

इंद्रपुरी लोनी – पूजा पावी – पंचलोक – मंडोला – मसूरी – खेकड़ा (29 किमी) – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे – राय कट (एनएच -44) के लिए बाएं मुड़ने का सुझाव दिया गया है।

सर्विस लेन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे – पूजा पावी – पंचलोक के लिए बाएं मोड़ – मंडोला -मसूरी – खेकड़ा – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के लिए बाएं मोड़ – राय कट (एनएच -44)ट्रोनिका सिटी मार्ग – ट्रोनिका सिटी – बाएं मुड़ें दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे – मंडोला – मसूरी – खेकड़ा – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे – राय कट (एनएच-44) के लिए बाएं मुड़ने का सुझाव दिया गया है।

दिल्ली-हरियाणा (टिकरी बॉर्डर) के परिवर्तीत मार्ग

जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि हिरणकुदना गांव की ओर बाएं जाए दाएं जाए दिचाऊं कलां हिरणकुदना मार्ग (5 किलोमीटर) -दिचाऊं कलां गांव-नांगलोई स्टैंड-बाएं जाए नजफगढ़ फिरनी रोड- दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं जाए छावला स्टैंड-दाएं जाए ढांसा स्टैंड- बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं जाए नजफगढ़ बहादुरगढ़ सड़क-झरोदा गांव-झारोदा सीमा बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर यात्री जा सकते हैं।

बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाले गाड़ी या ट्रक नजफगढ़ झरोदा सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए नांगलोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड का उपयोग कर सकते है।

पीवीसी रेड लाइट से झारोदा नाला क्रॉसिंग तक बाएं जाए और नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड तक दाएं जाए और बहादुरगढ़ की ओर यात्री जा सकते हैं।

नांगलोई की ओर जाने वाले यात्री बाएं जाए नजफगढ़ रोड (13 किलोमीटर) नांगलोई स्टैंड-बाएं जाए नजफगढ़ फिरनी रोड-दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं जाए छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड-दाएं जाए बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं जाए नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झरोदा बॉर्डर पहुंचें।

पंजाबी बाग से आने वाले मोटर चालक (कार) पीरागढ़ी चौक से बाएं जाए नजफगढ़ रोड (8 किलोमीटर) तक दाएं जाए उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तुरा मंडी-नजफगढ़ फिरनी रोड बाएं जाए -छावला स्टैंड-दाएं जाए ढांसा स्टैंड-मुड़ें दाएं बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं जाए नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झारोदा बॉर्डर बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर यात्री पहुंच सकते है।

दिल्ली-हरियाणा (सिंघु बॉर्डर) के परिवर्तीत मार्ग

एनएच-44 डीएसएलडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट, सेक्टर-ए/5 रेड लाइट, रामदेव चौक, सफियाबाद मोड़ से सफियाबाद सीमा से बाहर जाए, हरियाणा में प्रवेश करते हुए चटेरा माजरा से जठेरी गांव तक एनएच-44 यात्री जा सकते हैं।

बवाना रोड से झंडा चौक/बवाना से औचंदी रोड की ओर डीएसएलडीसी कट से बाहर जाए और औचंदी सीमा से पहले बाएं मुड़कर मुंगेशपुर गांव से फिरोजपुर गांव से सैदपुर चौकी तक (केएमपी) तक जा सकते हैं।

सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें एनएच-44 से होते हुए आईएसबीटी से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर से खेकड़ा होते हुए आगे जा सकते हैं।

एनएच-44 (डीएसएलएलडीसी) पर कट से हरीश चंदर हॉस्पिटल क्रॉसिंग, बवाना रोड क्रॉसिंग, बवाना चौक, बवाना-औचंदी रोड तक, औचंदी बॉर्डर से सैदपुर चौकी होते हुए केएमपी से आगे यात्री जा सकते हैं।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

IND vs PAK match
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कल, जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां
aus vs eng
AUS और ENG के बीच मुकाबला शुरू, स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
Delhi CM Rekha Gupta Meet PM Modi
CM रेखा गुप्ता ने PM मोदी से की मुलाकात, बुनियादी ढांचे में सुधार पर की चर्चा
explosives and weapons
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, बरामद किए विस्फोटक और हथियार
Chhattisgarh Road Accident
छत्तीसगढ़ में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत, चार घायल
World Thinking Day 2025
आज है विश्व चिंतन दिवस 2025, जानें कब हुई थी इसकी शुरुआत