Satyendar Jain: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्होंने मनी लांड्रिंग के मामले में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे मंगलवार, 9 जुलाई को राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने खारिज कर दी है। उन्होंने स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
क्या था मामला?
दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे। ये ₹571 करोड़ का प्रोजेक्ट था। हालांकि, कैमरा लगाने में देरी हो गई, जिसके कारण भारत इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पर ₹16 करोड़ का जुर्माना लगा था। वहीं, सत्येंद्र जैन पर ₹16 करोड़ का जुर्माना माफ़ करने के बदले कंपनी से ₹7 करोड़ घूस लेने का आरोप लगा था।
कौन हैं मोहन लाल बडौली? हरियाणा में बनाए गए बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष
आरोपों पर आप ने दी प्रक्रिया
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सभी आरोप फर्जी है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिन रात आप के खिलाफ साजिश रच रही है। 10 साल में आम आदमी पार्टी नेताओं पर 200 से ज्यादा केस किए जा चुके हैं, आज तक भ्रष्टाचार का 1 रुपये भी बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली सरकार को ठप करना चाहती है।