Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण करने से पहले दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी। गुप्ता ने कहा कि मासिक सहायता की पहली किस्त आठ मार्च तक पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह वादा उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
आम आदमी पार्टी की आलोचना
गुप्ता ने पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें लोगों को एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पारदर्शी और जवाबदेह होगी। आम आदमी पार्टी (आप) ने सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए 2,100 रुपये मासिक सहायता की घोषणा की थी। वहीं, भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 2,500 रुपए मासिक सहायता का वादा किया था। हर साल आठ मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शपथ ग्रहण समारोह
गुप्ता ने रामलीला मैदान में अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कश्मीरी गेट स्थित श्री मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर में दर्शन किए। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी।
नई मंत्रिपरिषद
रेखा गुप्ता के अलावा छह नवनिर्वाचित विधायक – प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज नयी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। वर्मा ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराया था।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 48 सीट पर कब्जा कर जीत हासिल की और ‘आप’ के एक दशक लंबे शासन का अंत कर दिया।