Manuj Kathuria Bail: दिल्ली राजेन्द्र नगर की राउज कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत हुई थी। इस मामले में कार चालक मनुज कथूरिया को गिरफ्तार किया था। इसी को लेकर दिल्ली के एक बड़ी खबर सामने आई है। तीस हजारी कोर्ट ने मनुज कथूरिया को जमानत दे दी है। मनुज कथूरिया को 50 हजार के बेल बांड पर जमानत दी गई।
Delhi's Old Rajinder Nagar coaching case | Tis Hazari Court granted bail to SUV's driver Manuj Kathuria.
— ANI (@ANI) August 1, 2024
He was arrested by Delhi Police in a case linked to the death of three UPSC aspirants in Old Rajinder Nagar.
क्या लगे थे कथूरिया पर आरोप ?
कथूरिया पर बारिश के पानी से भरी सड़क पर अपनी कार को तेजी से चलाने का आरोप लगा था, जिससे पानी का बहाव बढ़ गया और कोचिंग सेंटर का गेट टूट गया, जिसकी वजह से बेसमेंट में पानी भर गया। इसकी वजह से ही तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
आरोपी मनुज कथूरिया की पत्नी शिमा कथूरिया ने कहा, हम मनुज कथूरिया घर लाने के लिए बहुत खुश और उत्साहित हैं। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद। हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
#WATCH | Delhi: Old Rajinder Nagar coaching centre incident | Shima Kathuria- wife of one of the accused Manuj Kathuria, says "We are very happy and excited to bring him (Manuj Kathuria) home. Thank you for all the support. We have full faith in the judicial system… Hopefully,… pic.twitter.com/kxOCMOrOk4
— ANI (@ANI) August 1, 2024