जहां पूरे देश में अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चरम पर हैं वहीं दूसरी ओर विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू ने धमकी एक ऑडियो मैसेज भेजकर दी है। इसमें कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर समारोह में आपको (सीएम योगी आदित्यनाथ) सिख फॉर जस्टिस से कोई बचा नहीं पाएगा। जरूरत पड़ने पर राजनीतिक हत्याएं करेंगे। SFJ की तरफ से इसका जवाब दिया जाएगा।
सीएम योगी को दी गई धमकी में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहा राम मंदिर समारोह आपको एसएफजे से बचा नहीं पाएगा। एसएफजे की तरफ से 22 को इसका जवाब दिया जाएगा। राम मंदिर कार्यक्रम में सीएम योगी को निशाना बनाने की धमकी खालिस्तान समर्थक ने दी है।
यूनाइटेड किंगडम के नंबर 447537131903 से भेजी गई धमकी के बारे में डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस के संज्ञान में मामला आया है, इसकी पड़ताल की जा रही है।
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उन तीन संदिग्धों का भी जिक्र किया, जिन्हें उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (Uttar Pradesh Anti-terrorism Squad-ATS) ने अयोध्या में पकड़ा है। पन्नू ने कहा कि पुलिस ने अयोध्या में खालिस्तान समर्थक 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके खिलाफ झूठा केस बनाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए धमकी भेजी गई। रिकॉर्डिंग की लोकेशन यूनाइटेड किंगडम में मिली है। फिलहाल, अब सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार तीन युवकों से पूछताछ करने वाली है।
डीजी प्रशांत कुमार ने पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से संबंध सामने नहीं आया है। राज्य सरकार ने शहर भर की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए नाइट विजन डिवाइस (एनवीडी) और सीसीटीवी कैमरे जैसी तकनीकों को शामिल किया है। अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिए एनवीडी, इंफ्रारेड कैमरे और सीसीटीवी सहित सभी प्रकार की प्रौद्योगिकियों को ड्रोन में शामिल करने का प्रयास किया है।
हाल ही में उसने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को धमकी दी थी कि वह 26 जनवरी को उन पर हमला कराएगा। इसके लिए उसने पंजाब के गैंगस्टर्स को साथ आने के लिए कहा।
आतंकी पन्नू ने 2 साल पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी थी। उसने वाइस रिकॉर्डिंग के जरिए कहा था कि वह 15 अगस्त को लखनऊ विधानसभा पर सीएम योगी को झंडा फहराने नहीं देगा। उसने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।