पाकिस्तान से आई सीमा ने पूर्णतया हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया है। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा सीमा हैदर ने खुद के साथ-साथ अपने बच्चों को भी सनातनी बना लिया है। सीमा राममय हो चुकी हैं। अब उसके बच्चे हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे हैं। महाराणा प्रताप सेना की तरफ से रबूपुरा में हनुमान चालीसा का पाठ कराया था जिसमें सीमा हैदर अपने पति सचिन और वकील ए पी सिंह के साथ पहुंची थी। यहां पर सीमा हैदर ने भी हनुमान चालीसा का पाठ किया और बताया कि वो पाकिस्तान में भी हिंदू धर्म को पसंद करती थी लेकिन कट्टरवाद के चलते वो हिंदू धर्म से जुड़ नहीं पाई। कार्यक्रम में सीमा हैदर पूरी तरह से हिंदू धर्म में रंगी हुई नजर आ रही थी। वहां सीमा ने धार्मिक भजन भी गाया। कुछ दिनों पहले ही सीमा ने अयोध्या के राम मंदिर जाने की इच्छा जाहिर की थी।
सीमा हैदर के वकील ए पी सिंह ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए एक कार्यक्रम रखा, जिसमें उनहोने पहले तो सीमा हैदर के हाथों हनुमान चालीसा किताब का वितरण किया फिर खुद हनुमान चालिसा पढ़ कर सुनाया।
वकील एपी सिंह ने इस संदर्भ में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो भी शेयर किया था। साथ ही मंगलवार को उन्होंने इससे जुड़ी एक पोस्टर भी शेयर किया। इसमें लिखा गया है- सनातन धर्म जन जागरण यात्रा के जरिए घर-घर में हनुमान चालीसा भी दी जाएगी। यह यात्रा बुधवार यानी 17 जनवरी को हुई। जिसमे सीमा हैदर भी शामिल हुईं थी।
पाकिस्तान से सचिन के प्यार में यूपी के नोएडा आईं सीमा हैदर ने जय श्री राम के नारे लगाए। सीमा हैदर ने हनुमान चालीसा की किताब भी लोगों में बांटी.. इस दौरान वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे..ये काम राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्धेनज़र किया गया है..मंगलवार को उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्टर शेयर किया। इसमें लिखा गया है कि सनातन धर्म जन जागरण यात्रा के जरिए घर-घर में हनुमान चालीसा भी दी जाएगी।