Manish Sisodia Judicial Custody Extended: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े CBI केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी 6 जुलाई तक बढ़ाई थी। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया।
बता दें, CBI ने सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। 28 फरवरी 2023 को सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। ED ने न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया तब से तिहाड़ जेल में हैं।
OLA CABS ने बनाई GOOGLE MAPS से दूरी, जानें वजह
क्या था शराब नीति घोटाला?
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ‘दिल्ली आबकारी नीति 2021-22’ लागू की थी। इस शराब नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितता की शिकायतें आईं, जिसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके साथ ही दिल्ली आबकारी नीति सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि, नई शराब नीति को बाद में इसे बनाने और इसके कार्यान्वयन में अनियमितताओं के आरोपों के बीच रद्द कर दिया था।