Delhi Electricity Rate Hike: दिल्लीवासियों को एक और तगड़ा झटका लगा है। जल्द ही बिजली की कीमतों में भारी वृद्धि की जाएगी। बता दें, 1 मई से बढ़ी हुई दरें खपत की गई बिजली पर लागू की जाएगी। दरअसल, दो बिजली वितरण कंपनियों ने 1 मई से तीन महीने के लिए अपनी बिजली की दरों में वृद्धि की हैं।
बता दे, BYPAL के इलाकों में 6.15 फीसदी की बढ़ोतरी और BRPAL के इलाकों में 8.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, तीसरी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है। बीवाईपीएल के इलाके में पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली के हिस्से आते हैं और बीआरपीएल के इलाके में दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के क्षेत्र आते हैं।
हार्दिक को पछाड़ ये खिलाड़ी बना दुनिया का नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर
ये होता है पीपीएसी
पावर परचेज एडजस्टमेंट कास्ट (PPAC) बिजली बिल का एक घटक होता है। बिजली आपूर्ति कंपनियां बिजली खरीद से लेकर उसे उपभोक्ता के घर तक पहुंचाने के लिए ट्रांसमिशन खर्च करती हैं। यह सभी खर्च बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियां उठाती हैं। हर वित्तीय वर्ष की शुरुआत में लागत निकालकर इसको तय किया जाता है।
दिल्ली सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने दी सफाई
दिल्ली में बिजली महंगी होने की खबरों पर ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि बिजली के दाम नहीं बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC) का आदेश है कि सितंबर तक बिजली खरीद समायोजन लागत (PPAC) को नहीं बढ़ाया जा सकता है, जबकि बिजली आपूर्ति कंपनियों के पास प्रावधान है कि जब गर्मियों में मांग बढ़ती है तो थोड़े समय के लिए सात फीसदी तक PPAC बढ़ा सकते हैं।