Former CM Bhupinder Hooda: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत अन्य आरोपियों पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, ED ने हुड्डा समेत कई आरोपियों की 834 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ये संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली से सटे गांवों में है। इसी के साथ ED ने EMAAR और MGF डेवलपमेंट लिमिटेड पर भी कार्रवाई की है।
Directorate of Enforcement provisionally attached immovable properties, spanning 401.65479 acres and valued at Rs. 834.03 Crore belonging to EMAAR India Ltd. (501.13 Crore) and MGF Developments Ltd. (332.69 Crore). The properties attached are in the form of land, located in 20… pic.twitter.com/1JTpimhYRt
— ANI (@ANI) August 29, 2024
क्या लगे हैं आरोप?
ईडी के मुताबिक, हुड्डा समेत अन्य पर आरोप है कि EMAAR-MGF ने हुड्डा और डीटीसीपी के डायरेक्टर त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ती दरों पर जमीन खरीदी थी, जिसके बाद आम लोगों के साथ ही सरकार को भी घाटा हुआ था।
ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने Jio Users को दिया तोहफा, दिवाली पर लॉन्च होगा AI-Cloud
इस दौरान ईडी ने EMAAR की 501.13 करोड़ और MGF की 332.69 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्तियों को कुर्क किया। ये संपत्तियां दिल्ली और गुरुग्राम में हैं।