Supreme Court Grants Interim Bail to Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। उन्हें एक्साइज पॉलिसी केस में उच्चतम न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी। हालांकि, इस मामले को अब बड़ी बेंच को सौंप दिया गया है। तीन जजों की बेंच अब मामले की सुनवाई करेगी।
Supreme Court while granting interim bail to Kejriwal in ED case observes that Arvind Kejriwal has suffered incarceration of 90 days and it’s conscious he is an elected leader.
— ANI (@ANI) July 12, 2024
बता दें कि केजरीवाल अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। वह सीबीआई की कस्टडी में ही रहेंगे। उन्हें जमानत ईडी के मामले में दी गई है। वहीं, केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े हुए भ्रष्टाचार के मामले में 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर उनके वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। धारा 19 और गिरफ्तारी की आवश्यकता के मुद्दे को एक बड़ी बेंच को भेज दिया गया है। वकील ने बताया कि केजरीवाल फिलहाल हिरासत में ही रहेंगे, क्योंकि सीबीआई मामले में उनकी जमानत अभी भी लंबित है। यह एक बड़ी जीत है।
#WATCH | On Supreme Court granting interim bail to CM Arvind Kejriwal, CM Kejriwal's lawyer Rishikesh Kumar says, "The Supreme Court has granted him interim bail and the issue of section 19 and necessity of arrest has been referred to a larger bench. CM Kejriwal will remain in… pic.twitter.com/et9ectf34R
— ANI (@ANI) July 12, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 90 दिनों से अधिक समय तक जेल में हैं। वह चुने हुए नेता हैं और वह इस पद पर बने रहेंगे या नहीं, इसका फैसला वही करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने फैसले में चुनावी फंडिंग को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं।
Kejriwal is elected leader and it is up to him to decide if he wants to continue as Delhi CM, says SC while granting him interim bail
— Press Trust of India (@PTI_News) July 12, 2024
अंतरिम जमानत मिलने के बाद आप ने कहा- सत्यमेव जयते
सत्यमेव जयते 🇮🇳 pic.twitter.com/dG5o2eHB0l
— AAP (@AamAadmiParty) July 12, 2024
वहीं, केजरीवाल को कोर्ट से राहत मिलने के आप के नेता संजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने लिखा है, झूठे केस लगाकर सच को कब तक क़ैद में रखोगे मोदी जी। पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है। ED कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं कि केजरीवाल को ED ने झूठा फसाया है। सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सत्य की जीत है। तानाशाही मुर्दाबाद
झूठे केस लगाकर सच को कब तक क़ैद में रखोगे मोदी जी पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 12, 2024
ED कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं @ArvindKejriwal को ED ने झूठा फँसाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सत्य की जीत है।
“तानाशाही मुर्दाबाद”