Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए महज अब कुछ ही दिन बचे हैं। सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही है। वहीं, दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से लेकर भाजपा और कांग्रेस के सभी बड़े नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं, आज यानी 28 फरवरी को आप, बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता अलग-अलग विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे।
केजरीवाल करावल नगर में करेंगे रैली
वहीं, आम आदमी संयोजक अरविंद केजरीवाल आज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के घोंडा और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियां करेंगे। दरअसल, केजरीवाल की रैली इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि आज बीजेपी की ओर से इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली का कार्यक्रम है। पीएम मोदी 29 जनवरी को घोंडा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर कपिल मिश्रा चुनाव मैदान में हैं। पंजाब के सीएम मान ईस्ट दिल्ली लोक सभा क्षेत्र में आने वाले विश्वास नगर, गांधीनगर और जंगपुरा सीटों पर रैलियां करने वाले हैं। जंगपुरा से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
अमित शाह और योगी की भी रैली
बता दें कि दिल्ली में बीजेपी की करीब 40 चुनावी रैलियों का कार्यक्रम है और और पार्टी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैदान में होंगे। गृह मंत्री शाह का कस्तूरबा नगर में रोड शो प्रस्तावित है और वे कालकाजी, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तीन जनसभाएं करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत अलग-अलग नेताओं की 40 से ज्यादा रैलियां करेंगे।
कांग्रेस के प्रचार में उतरेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी आज से दिल्ली प्रचार करेंगे। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी को पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बाहरी दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट चुनाव प्रचार करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी।