Deepika Padukone के ‘नगाड़ा संग ढोल’ गाने पर एक महिला ने किया जबरदस्त डांस। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ का गाना ‘नगाड़ा संग ढोल’ याद है आपको? इस गाने पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ऐसा डांस किया था कि आज भी पार्टियों और शादियों में जब भी ये गाना बजाता है तो लड़कियां उन्हें कॉपी करने की कोशिश करती है। हाल ही में एक महिला ने इस गाने पर स्टेज पर परफोर्म किया तो सबके होश उड़ गए। उसके हर मूव पर ऐसे चिल्ला रहे थे लोग मानो कि दीपिका ही नाच रही हों। अब ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।
![](https://shresthbharat.tv/wp-content/uploads/2025/01/Akhilesh-Yadav-300x169.jpg)