Sonia Gandhi Elected Chairperson of Parliamentary Party: कांग्रेस संसदीय दल की बैठक संसद भवन में हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद हैं। इस बैठक के दौरान सोनिया गांधी को दल की नेता बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह प्रस्ताव दिया, जिसे पार्टी के सांसदों ने समर्थन दिया।
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party meeting begins at the Central Hall of Parliament.
— ANI (@ANI) June 8, 2024
Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, Congress chief Mallikarjun Kharge, party MP Rahul Gandhi and other party leaders present. pic.twitter.com/S1QABMSBwV
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (CPP) का अध्यक्ष चुना गया है।
यूपी में निकालेगी धन्यवाद यात्रा
लोकसभा चुनाव के परिणाम से कांग्रेस काफी खुश नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव 2024 में मिली सफलता से प्रसन्न कांग्रेस पार्टी यूपी में धन्यवाद यात्रा निकालेगी। पार्टी 11 जून से 15 जून तक राज्य की सभी 403 विधानसभाओं में धन्यवाद यात्रा निकालेगी, जिसमें प्रत्येक वर्ग के लोगों का संविधान देकर सम्मान किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन धन्यवाद यात्रा में शामिल होंगे।
खत्म हुई बैठक
#WATCH | Congress leader Manickam Tagore says, "In the CPP meeting today, Kharge ji proposed to make Sonia Gandhi the chairperson of the CPP and we have unanimously elected her as the chairperson of the CPP. Now the CPP chairperson has to decide about the leader of the Lok… pic.twitter.com/8nFb0luag3
— ANI (@ANI) June 8, 2024
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि ‘कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में खरगे जी ने सोनिया गांधी को संसदीय दल की नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका पार्टी के सांसदों ने एक सुर में समर्थन किया है। अब संसदीय दल की अध्यक्ष ही लोकसभा में पार्टी के नेता को लेकर फैसला करेंगी।’