CBI ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। CBI की मांग पर कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। मनीष सिसोदिया अब 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में रहेंगे।
कोर्ट में पेशी के दौरान सिसोदिया मुस्कराते रहे। सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर 4 मार्च को अदालत में पेश किया था जहां जज एम.के. नागपाल ने उन्हें CBI को दो दिन की हिरासत में भेज दिया था। हालांकि CBI ने कोर्ट से तीन दिन के लिए उनकी कस्टडी मांगी थी। लेकिन राउज एवेन्यू कोर्ट ने इनकी कस्टडी 6 मार्च तक बढ़ा दी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अदालत ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने के फैसले के बाद मनीष सिसोदिया ने भागवत गीता, डायरी, पेन उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही सिसोदिया को दवा ले जाने की भी अनुमति दी है। इसके बाद मनीष सिसोदिया की तरफ से यह मांग भी की गई कि उन्हें जेल में विपश्यना सेल में रहने दिया जाए, ताकि वह आध्यात्मिक ध्यान कर सकें। जज ने इस पर सीधे आदेश देने की बजाय कहा कि जेल नियमों के मुताबिक इस पर विचार हो।
बता दें कि विशेष CBI कोर्ट ने पिछले शनिवार को ही कह दिया था कि मनीष सिसोदिया की तरफ से दाखिल जमानत अर्जी पर 10 मार्च को सुनवाई होगी। ऐसे में बचाव पक्ष यह उम्मीद कर रहा है कि न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने से पहले ही सिसोदिया जमानत पर बाहर आ सकते हैं। हालांकि, इस मामले की जांच ED भी कर रहा है। ऐसे में इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि आबकारी घोटाले के पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED भी सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है।