दिल्ली: 1 और 2 मार्च को दिल्ली में भारत की अध्यक्षता में G 20 विदेश मंत्रियों की बैठक दिल्ली में शुरू हो रही है। रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, चीनी विदेश मंत्री किन गैंग और बाकी G 20 सदस्य देशों के विदेश मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे। बैठक मे सबसे अहम मुद्दा होगा यूक्रेन-रूस का युद्ध। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन, खाद्य और ऊर्जा संकट और दुनिया की अर्थव्यवस्था से जुड़े दूसरे तमाम पहलुओं पर चर्चा होगी।
G 20 विदेश मंत्रियों की बैठक सितंबर में होनेवाली G 20 सम्मेलन से पहले सबसे बड़ी बैठक है। इस बैठक में भारत की तरफ से आमंत्रित दूसरे देशों और संगठन के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।
G 20 विदेश मंत्रियों की बैठक पर इसलिए भी नजर रहेगी की यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में अमेरिका/ पश्चिमी देशों और रूस के बीच तनाव कैसे सामने आता है।
हालांकि भारत की कोशिश होगी कि रूस-यूक्रेन युद्ध का साया बैठक पर न पड़े लेकिन मौजूदा दुनिया की स्थिति को देखकर ऐसा नही लगता की रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र न हो।