राहुल गांधी को मानहानि के एक केस में 2 साल की सजा हुई और राहुल गांधी की इस सजा के बाद उनकी संसद सदस्यता भी चली गई. राहुल गांधी पर मोदी सरनेम की मानहानि करने का आरोप था और जिसमें गुजरात की सूरत सेशन कोर्ट से उन्हें दो साल की सजा हुई है. इस मानहानि केस की आज हर जगह चर्चा है और हर कोई इसके बारे में जानता भी है लेकिन क्या आप जानते है कि राहुल गांधी पर ये कोई इकलौता मानहानि का केस नहीं है बल्कि राहुल गांधी पर मानहानि के दो, तीन चार नहीं पूरे 6 अलग अलग मानहानि के केस चल रहे है.
जी हां यही सच्चाई है राहुल गांधी पर आज के समय 6 मानहानि के केस चल रहे हैं. आइए आपको बताते है कि कौन कौन से मामलों में राहुल गांधी पर मानहानि के केस चल रहे है.
असम मठ पर टिप्पणी को लेकर दिसंबर 2015 में राहुल के खिलाफ असम में आरएसएस के एक स्वयंसेवक ने आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था. ये मामला अब भी असम की लोकल कोर्ट में चल रहा है.
नोटबंदी को लेकर अमित शाह पर की गई टिप्पणी पर भी राहुल गांधी पर एक मानहानि का केस दर्ज हुआ था. जून 2018 को राहुल गांधी के एक ट्वीट को लेकर ये मामला दर्ज किया गया था. तब राहुल ने अपने ट्वीट में कहा था ‘ सहकारी बैंक के निदेशक अमित शाह को बधाई. पुराने नोटों को नई दौड़ में बदलने में आपके बैंक को प्रथम पुरूस्कार मिला 750 रूपये. पांच दिनों में करोड़ लाखों भारतीय जिनके जीवन को आपने नष्ट कर दिया. नोटबंदी आपकी इस उपलब्धि को सलाम करती है.’ ये केस अब भी चल रहा है.
राफेल पर टिप्पणी को लेकर भी राहुल गांधी पर एक मानहानि का मुकदमा चल रहा है. 2018 में दर्ज इस केस में पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी अभी भी इस मामले में अभी सुनवाई शुरू नहीं हुई है.
गांधी की हत्या में संघ का हाथ जी हां ऐसा ही कहा था राहुल गांधी ने मार्च 2014 को, राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली संबोधित करते हुए कहा था कि महात्मा गांधी के हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ है. तब आरएसएस के एक पदाधिकारी ने राहुल गांधी पर एक मानहानि का केस दर्ज करवाया था. ये रैली महाराष्ट्र के ठाणे में हो रही थी.
वहीं 2019 में राहुल गांधी और सीपीआई नेता सीताराम येचुरी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ था. तब राहुल गांधी ने एक पत्रकार गौरी की हत्या के 24 घंटे बाद बयान दिया था कि कोई भी आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के खिलाफ बोलता है तो उसे चुप कराने की कोशिश की जाती है उस पर दवाब डाला जाता है. उस पर हमले कराए जाते है यहां तक की उसे जान से मार दिया जाता है.
इस बयान को लेकर दर्ज हुए इस मानहानि के मुकदमे में भी अभी तक सुनवाई नहीं हो पाई है.
अमित शाह पर टिप्पणी के एक और मामले में राहुल गांधी पर मानहानि का केस चल रहा है तब राहुल गांधी ने जबलपुर में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह को हत्या का आरोपी बताया था. ये मानहानि का मुकदमा 2019 में अहमदाबाद की एक कोर्ट में दर्ज हुआ था.
तो राहुल गांधी अपने बयानों के लिए समय समय पर सुर्खियां बटोरते रहते है. वो बात अलग है कि सुर्खियों के साथ साथ मानहानि के मुकदमे भी उन पर लग जाते है.