राहुल गांधी ने संसद सदस्यता जाने के बाद भी अपना बेबाक अंदाज जारी रखा हुआ है. राहुल गांधी लगातार अडानी को लेकर हमलावार है और राहुल गांधी का सवाल पूछना का ना ही तरीका बदला है और ना ही उनके तेवर ही बदले हैं. राहुल गांधी ने अपनी संसद सदस्यता जाने के बाद अडानी को लेकर एक तीखा सवाल दागा है उन्होंने अडानी पर निशाना साध कर मोदी को भी आड़े हाथों लिया है. राहुल गांधी ने पूछा है कि ‘अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ किसके ’
शनिवार को मीडिया के सामने आए राहुल गांधी ने कहा कि मुझे मारो – पीटो, जेल में डालो, फर्क नहीं पड़ता, मै सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा. अडानी पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “ अडानी जी की शेल कंपनी हैं, उसमें 20 हजार करोड़ रूपये किसी ने निवेश किया है, ये अडानी जी का पैसा नहीं है, पैसा किसी और का है, सवाल ये है कि ये 20 हजार करोड़ रूपये किसके हैं. मैने संसद में प्रूफ लेकर, मीडिया रिपोर्ट्स निकालीं. अडानी और मोदी जी के रिश्ते के बारे में डिटेल में बोला. ये रिश्ता नया नहीं हैं, ये रिश्ता पुराना है. मैने इसी को लेकर सवाल पूछा है.”
राहुल गांधी अब पहले भी निडर नजर आ रहे हैं. उनके तेवर भी पहले से तीखे नजर आ रहे है. आपको याद दिला दे अभी हाल में ही राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी.