आखिरकार गांधी – नेहरू परिवार और राहुल गांधी के लिए वो बुरी खबर आ ही गई जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही थी. वायनाड से सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. इसके लिए लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक, सांसदों और विधायकों को अगर किसी मामले में 2 साल या उससे ज्यादा की सजा होती है तो उनकी संसद या विधानसभा में सदस्यता रद्द हो जाती है. संसद या विधानसभा सदस्यता रद्द होने के साथ साथ इस कानून के तहत इस सजा की अवधि पूरी करने के बाद 6 सालों से चुनाव भी नहीं लड़ सकते.
2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी का दिया ये बयान अब राहुल के ऊपर भारी पड़ता नजर आ रहा है. राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव जीते थे.राहुल गांधी की मुसीबतें खत्म होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होना राहुल गांधी और गांधी परिवार के लिए एक बहुत बड़ा झटका है.
आपको याद दिला दे मानहानि के एक मामले में सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी और साथ ही 15 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया था. राहत की बात ये थी कि राहुल गांधी को कोर्ट ने 30 दिनों के लिए जमानत दे दी थी.