स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख की रहने वाली लीना बर्जर ने सोचा भी नहीं होगा कि इस बार वो अपने देश सुरक्षित वापस नहीं जा सकेगी। दिल्ली में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। इस खबर ने दिल्ली से लेकर विदेश तक सनसनी फैला दी है।
लीना अब इस दुनिया में नहीं रही। उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि लीना की हत्या दिल्ली के रहने वाले गुरप्रीत नाम के शख्स ने की है। आखिर स्विट्जरलैंड की लीना की दिल्ली के गुरप्रीत से क्या दुश्मनी थी? आखिर ऐसा क्या हुआ कि लीना की जान लेने का फैसला गुरप्रीत ने कर लिया? लीना भारत क्यों आई?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 20 अक्टूबर की सुबह तिलक नगर इलाके में एमसीडी स्कूल की दीवार के पास एक महिला का शव प्लास्टिक बैग में पड़े होने की सूचना मिली। शव के हाथ पैर बंधे हुए थे। शरीर पर चोट के निशान थे। हुलिया से महिला विदेशी लगी। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की और शिनाख्त के बाद महिला की पहचान हुई। पुलिस ने स्विट्जरलैंड दूतावास से संपर्क किया और मामले की तह तक पहुंचने के लिए अपनी जांच का दायरा बढ़ाया। जांच जैसे जैसे आगे बढ़ने लगी हैरान करने वाले खुलासे होने लगे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला कि स्विट्जरलैंड की नागरिक लीना बर्जर की हत्या 16 अक्टूबर को की गई थी। लीना को बड़ी ही बेरहमी से गला दबाकर मारा गया। पुलिस ने जांच का सिरा वहीं से आगे बढ़ाया जहां लीना का शव लावारिस हालत में मिला था। यानी तिलकनगर इलाके में। वहां लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू किया तो पुलिस को सफेद रंग की एक संदिग्ध कार नजर आई। इस कार के रूट का पीछा किया गया तो सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस जनकपुरी तक जा पहुंची। इसी दौरान संदिग्ध कार के नंबर को खंगाला गया तो कार के मालिक तक भी पुलिस पहुंच गई। कार का मालिक कारों का डीलर था। कार के मालिक से पूछताछ करने पर पता चला कि कार कुछ दिन पहले ही उसने कैश देकर खरीदी थी। डीलर से कार के दस्तावेज पुलिस ने लिए और गुरप्रीत नाम के उस शख्स के पते तक जा पहुंची, जिसने कार बेची थी। पुलिस ने उस शख्स को अपनी गिरफ्त में लिया और इसके बाद पूछताछ में जो कुछ सामने आया। खुलासे ने हर किसी को हिला कर रख दिया है।
दिल्ली पुलिस का दावा है कि आरोपी गुरप्रीत ने पूछताछ में कबूला है कि 16 अक्टूबर को उसने लीना को काला जादू दिखाने का झांसा दिया और कार में ही उसके हाथ पैर लोहे की चेन से बांध दिए। इसके बाद लीना को गला दबाकर मार दिया। पुलिस के मुताबिक इसके बाद गुरप्रीत ने लीना का शव कार की डिग्गी में छिपा दिया।
आरोपी गुरप्रीत ने पुलिस को बताया है कि स्विट्जरलैंड की लीना बर्जर से उसकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद गुरप्रीत लीना से मिलने कई बार उसके देश स्विट्जरलैंड भी गया। गुरप्रीत और लीना एक दूसरे के प्यार में थे। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि गुरप्रीत ने लीना का कत्ल करने का फैसला कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में गुरप्रीत ने बताया कि जब वो आखिरी बार लीना से मिलने स्विट्जरलैंड गया था तो वहां लीना को उसने एक युवक के साथ देखा। इसी के बाद लीना और गुरप्रीत के रिश्ते में दूरी बढ़ने लगी। गुरप्रीत के मुताबिक लीना उसे नजरअंदाज करने लगी। इससे गुरप्रीत के दिल में लीना के लिए नफरत की भावना पैदा होनी शुरू हो गई। फिर गुरप्रीत ने लीना को मारने का फैसला कर लिया। उसने लीना को घुमाने के बहाने भारत बुलाया। 11 अक्टूबर को लीना दिल्ली आ गई। जहां उसके हत्या की साज़िश पहले से रच ली गई थी और फिर उसे अंजाम दिया गया। जिससे फिर कभी वो जिंदा अपने देश स्विट्जरलैंड नहीं लौट सकी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लीना की हत्या के आरोपी गुरप्रीत के घर से 50 कारतूस, 4 पिस्टल, 12 से ज्यादा सिम कार्ड, 5 फोन बरामद हुए। इसके अलावा करीब दो करोड़ रुपये का कैश मिला है। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि गुरप्रीत के पास ये हथियार और इतना सारा कैश कहां से आया। जांच में ये भी सामने आया है कि गुरप्रीत कोई काम नहीं करता है। जनकपुरी में उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। जिससे मोटा किराया हर महीने आता है। पुलिस जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड में जिस कार का इस्तेमाल हुआ वो पुरानी कार आरोपी गुरप्रीत ने फर्जी आईडी पर खरीदी थी। आईडी कॉल गर्ल की है। जिसे गुरप्रीत ने होटल बुलाया था। कमरा बुक करने के नाम पर उससे आईडी ली थी। उसी आईडी की मदद से उसने कार खरीदी और फिर स्विट्जरलैंड की लीना बर्जर को उसमें ठिकाने लगा दिया।
पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि लीना को मारने के बाद गुरप्रीत ने उसके शव को 3 दिन तक कार में ही रखा। जब आरोपी को शव को ठिकाने लगाने की कोई सुनसान जगह नहीं मिली और जब शव से बदबू आने लगी तो आरोपी उसे लेकर कार में निकला और घंटों दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा। बाद में तिलकनगर इलाके में मौका देखकर एक स्कूल के पास शव को फेंक दिया। पुलिस ने जब पूछताछ में और कड़ाई की तब उसने जो बताया उससे पुलिस के होश उड़ गए। विदेशी महिलाओं से उसके संबंधों की बात भी सामने आई है। मोबाइल फोन से भी विदेशी महिलाओं की तस्वीरें मिली हैं। गुरप्रीत फिलहाल पुलिस की रिमांड में है। उससे कड़ाई से पूछताछ हो रही है। पुलिस का मानना है कि उसे ये पूरा मामला सिर्फ लीना की हत्या तक सीमित नहीं लग रहा है। इस हत्याकांड के जरिए बड़े बड़े राज बाहर आ रहे हैं।