भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई दिनों से पहलवान धरने पर बैठे थे. जिसके बाद कोर्ट के आदेश से इनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई. शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत दो मामलों में एफआईआर दर्ज ने कहा है कि मै अपराधी बनकर इस्तीफा की गई है. इसके बाद WTF पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि “ उनको न्यायपालिका और पुलिस प्रणाली पर भरोसा है. मै अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा. मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. मुझे किसी भी तरह से कोई शिकायत नहीं है. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. मुझे जांच एजेंसी बुलाएगी, मै जाने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि लगातार कई महीने से मुझ पर आरोप लग रहे हैं. मै और मेरा परिवार कष्ट में है. मै चाहता हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच हो. बृजभूषण सिंह के खिलाफ जो पॉक्स एक्ट के तहत जो FIR हुई है उसकी कॉपी तो नाबालिग शिकायतकर्ता के परिवार को दी जायेगी. 6 पहलवानों की ओर से जो केस दर्ज किया गया है, उसमें धारा 345, धारा 345(ए), धारा 3549(डी), धारा 34 लगाई गई है.
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ ये पहलवान तीन महीने पहले भी धरने पर बैठे थे लेकिन इस बार पहलवान आर पार के मूड में थे और कोर्ट के माध्यम से FIR दर्ज करवाने में कामयाब रहे. पहलवान अब इनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने इसके पीछे कांग्रेस और कुछ उद्योगपतियों का हाथ बताया है.