नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला की ओर से आज जम्मू में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में भाजपा को छोड़कर सभी दलों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि इसमें पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती हिस्सा नहीं लेंगी उनकी जगह पार्टी के दूसरे नेता हिस्सा लेंगे।
बीते कल श्रीनगर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बैठक में जम्मू-कश्मीर में लगाए जा रहे संपत्ति कर से लेकर हर मुद्दे पर चर्चा करेंगे। जम्मू-कश्मीर में जो स्थिति बनी हुई है इस पर बैठकर बातचीत होगी।
डॉ. फारूक ने कहा ऑल पार्टी मीटिंग उनके जाने से पहले ही तय की गई थी। इस बीच जेकेएसएसबी और एप्टेक के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर कहा कि इस पर भी बातचीत की जाएगी और जो भी बहस के बाद निर्णय लिया जाएगा वह सामने लाया जाएगा।
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख ने कहा कि बैठक के लिए सभी दलों को इसमें शामिल होने का न्योता दिया है हालांकि इसमें भाजपा को नहीं बुलाया गया है। बैठक में पीएजीडी के सभी पांच घटक – नेशनल कांफ्रेंस (नेकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा कांग्रेस और कई जम्मू आधारित दलों को भी इस मीटिंग में बुलाया गया है।