द केरल स्टोरी 5 मई को रिलीज हो गई. ये फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही अपने विवादास्पद ट्रेलर के कारण चर्चा में आ गई थी. ये फिल्म 5 मई को रिलीज हुई और लोगों ने इस फिल्म को खूब पसंद भी किया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा है. पीएम मोदी ने कहा कि फिल्म आतंकी साजिशों को लेकर बनाई गई है इस फिल्म के जरिए आतंकवाद के खौफनाक और असली चेहरे को बेनकाब किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ बनी इस फिल्म का विरोध कर रही है. वे आतंकी प्रवृत्तियों के साथ खड़े हैं. कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के ले आतंकवाद का बचाव किया है.
द केरल स्टोरी के ट्रेलर से भी विवाद हो गया था. कुछ लोगों ने इस फिल्म की रिलीज से रोकने के लिए कोर्ट में याचिका भी डाली गई थी लेकिन कोर्ट से इस फिल्म की रिलीज को रोकने से मना कर दिया था. इस फिल्म के डायरेक्टर ने कहा था कि केरल में 32000 गैर मुस्लिम युवतियों को मुस्लिम बनाया गया इसी को लेकर ये फिल्म बनी थी और यही इसकी कहानी का मुख्य बिंदु है. द केरल स्टोरी की आग कर्नाटक तक भी पहुंच गई. कर्नाटक में आगामी 10 मई को विधानसभा के चुनाव हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही वोटरों को लुभाने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं.