काजल झा का नाम दिल्ली में आजकल खौफ़ का नया नाम बन गया है। दरअसल काजल झा का नाम आप और हम जैसे आम लोगों के लिए नया हो सकता है लेकिन जुर्म की दुनिया में ये नाम अब पुराना है। इन दिनों नोएडा पुलिस दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में एक्टिव स्क्रैप माफिया पर नकेल कसने में लगी है औऱ इसी के चलते अब गैंगस्टर रवि काना और उसके गिरोह पर भी कार्रवाई तेज़ हो गई है। पुलिस अब तक उसकी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को सील कर चुकी है।रवि के खिलाफ की जा रही पुलिस कार्रवाई लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से रवि काना से ज्यादा चर्चा उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा की हो रही है। हाल ही में नोएडा पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान रवि काना की ओर से गिफ्ट में मिले काजल झा के 100 करोड़ रुपये के बंगले को भी सील कर दिया है। ये बंगला साउथ दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में है। ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर कौन है काजल झा और कैसे वो रवि काना की इतनी खास हो गई कि उसे गैंगस्टर ने 100 करोड़ का बंगला गिफ्ट कर दिया।
पुलिस से जुड़े सुत्रों के मुताबिक रवि काना की प्रेमिका काजल झा कुछ साल पहले नौकरी तलाश में दिल्ली आई थी। तब उसकी मुलाकात गैंगस्टर रवि काना से हुई। रवि से मिलने के कुछ ही दिन बाद ही काजल झा का रुप बदलने लगा। वो उसके गिरोह में शामिल हो गई और गैंग की सबसे एक्टिव मेंबर बन गई। वो रवि की सभी बेनामी संपत्तियों का हिसाब-किताब रखने लगी। इसके अलावा काना के स्क्रैप से जुड़े सारे गोरखधंधे को भी संभालने लगी।
जॉब की तलाश में आई ये लड़की बेहद जल्द रवि काना की खासमखास बन गई। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काना ने उसे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में करीब 100 करोड़ का तीन मंजिला बंगला गिफ्ट में दिया था। काजल धीरे-धीरे जुर्म की दुनिया में घुसती चली गई। अब दिल्ली-एनसीआर के लोग उसे लेडी डॉन के नाम से भी जानने लगे हैं। पुलिस की मानें तो रवींद्र नागर उर्फ रवि काना 16 सदस्यीय गिरोह चलाता है। ये गिरोह सरिया और स्क्रैप की अवैध खरीद और बिक्री में शामिल है. इसके अलावा ये गैंग दिल्ली-एनसीआर में कारोबारियों से जबरन वसूली भी करता है। रवि काना ग्रेटर नोएडा के एक पुराने गैंगस्टर हरेंद्र प्रधान का भाई है, जिसे 2014 में उसके कॉन्पिटीटर ग्रुप ने मार डाला था। उसकी मौत के बाद ही रवि काना ने गैंग की बागडोर संभाली जो अब पूरी तरह से यूपी की नोएडा पुलिस के रडार पर है।