नई दिल्ली: पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्यों मेघालय,नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के नतीजें लगभग साफ हो चुके हैं। त्रिपुरा में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रही है। यहां उसको पूर्ण बहुमत मिल चुका है। वहीं नगालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ बीजेपी सरकार बनाती दिखाई पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ मेघालय में ईएम कोनराड संगमा की एनपीपी 27 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में नज़र आ रही है। लेकिन बहुमत का आंकड़ा अभी भी दूर है और यही वजह है कि नई सरकार के गठन को लेकर मंथन का दौर शुरू हो चुका है।