दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज तीसरे दिन भी सिसोदिया से पूछताछ के लिए ED तिहाड़ जेल पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजेंसी को सिसोदिया से तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है। मंगलवार की तरह ईडी की टीम बुधवार सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल पहुंची और सिसोदिया से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के बारे में पूछताछ की, जो AAP के नेताओं को साउथ ग्रुप से हवाला चैनल के जरिए मिली थी। सिसोदिया से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता के बारे में भी पूछा गया।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल की सेल नंबर 1 में देश के सबसे खतरनाक और खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है। उन्हें ‘विपश्यना’ ध्यान करने से भी रोक दिया गया है।
साथ ही सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी और BJP भले ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन क्या राजनीति में कभी इस तरह की दुश्मनी देखी है? भारद्वाज बोले कि मनीष सिसोदिया को जेल की अलग सेल में रखने का अनुरोध किया गया था और उसे अदालत ने मंजूर कर लिया था। कोर्ट की मंजूरी के बावजूद सिसोदिया को जेल नंबर एक में अपराधियों के साथ रखा गया है। अधिकारियों ने पहले कहा था कि सिसोदिया को तिहाड़ जेल नंबर-1 में रखा जाएगा। जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। अदालत ने आप के वरिष्ठ नेता को भगवद गीता, चश्मा और दवाएं जेल ले जाने की अनुमति दी थी और तिहाड़ के अधिकारियों को विपश्यना साधना करने के उनके अनुरोध पर विचार करने का निर्देश दिया था।
जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इन आरोपों को खारिज कर दिया है। जेल प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मनीष सिसोदिया को जेल में सुरक्षित जगह रखा गया है। जहां मनीष सिसोदिया को रखा गया है, वहां गुड कंडक्ट के कैदी हैं। मनीष सिसोदिया को अलग सेल में रखा गया है, जहां वे भी मेडिटेशन कर सकते हैं। साथ ही कहा कि मनीष सिसोदिया जहां बंद हैं, वहां कोई गैंगस्टर नहीं है। बता दें कि सिसोदिया 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। शराब नीति में अनियमितता मामले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं।