अभिनेताओं व क्रिकेटरों के फर्जी पैन व आधार से क्रेडिट कार्ड बनाकर धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिल्म और क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियों अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, हिमेश रेशमिया, आलिया भट्ट, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, महेश भूपति समेत 95 लोगों के फर्जी दस्तावेज से जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर लाखों की ऑनलाइन खरीददारी कर ली, साथ ही इन जालसाजों ने बैंकों को भी करीब एक करोड़ का चूना लगा दिया. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने पुणे की एक कंपनी की शिकायत पर तकनीकी जांच करते हुए पाँच जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भास्कर शर्मा, पकंज मिश्रा, सुनील कुमार, पुनीत, मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है, पुलिस को इनके पास से 10 फोन, 42 सिम, एक लैपटॉप, 3 सीपीयू, 34 फर्जी पैन कार्ड, 25 फर्जी आधार कार्ड, 40 डेबिट-क्रेडिट, 5 फर्जी वोटर कार्ड और एक ई-श्रम कार्ड मिले हैं.
पुणे की मेसर्स एफपीएल टेक्नॉलजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि प्रेम शेखावत ने साइबर सेल को बताया कि उनकी कंपनी वन कार्ड प्रोजेक्ट के तहत कॉन्टेक्टलेस मेटल और वर्चुअल कार्ड मुहैया कराती है, नामी हस्तियों के फर्जी आधार और पैन कार्ड के जरिये क्रेडिट कार्ड इश्यू करवाकर कुछ जालसाजों ने कंपनी को करीब 21 लाख रूपये से ऊपर का चूना लगा दिया. पुलिस की पूछताछ में धोखाधड़ी के आरोपी सुनील ने बताया कि वो टेलीग्राम के एक ग्रुप के जरिये जयपुर के भास्कर शर्मा से मिला था उसी ने इसे ठगी के तरीके सिखाए और कुछ जालसाजी प्रवृत्ति के लोगों से मिलवाया जिसके बाद इन सब लोगों ने जालसाजी करके कई जगह धोखाधड़ी की. आरोपियों ने बताया कि उसने विभिन्न टेलीग्राम समूहों और यूट्यूब चैनल के जरिए ठगी सीखी, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बैंकों की ओर से अपनाई गई केवाईसी प्रक्रिया में खामियों का फायदा उठाया. पुलिस इनके लैपटॉप, बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल की जाँच कर रही है, पुलिस को अब तक 90 लाख की ठगी का पता चला है.