कोरोना का खौफ अब बढ़ते मामलों के साथ तेज होने लगा है. भारत में लंबे समय के बाद कोरोना ने एक बार फिर डराना शुरु कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2151 मामले सामने आए हैं. जिससे एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 11 हजार 903 हो गई है. वहीं 7 लोगों की कोरोना से मौतें भी दर्ज की गई है. इसमें महाराष्ट्र में 3, केरल में भी तीन और कर्नाटक में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 840 के पार हो गई है.
2000 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
बीते 2 दिनों के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के कम मामले सामने आए थे. एक दिन केसोंं में गिरावट के बाद कोरोना के केसों में फिर से तेजी देखी गई. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कोरोना के इतने मामले 28 अक्टूबर 2022 में सामने आए थे. तब करीबन 2208 मामले सामने आए थे.
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 11 हजार 336 खुराक दी गई हैं. देश में अब तक कोरोना से बचाव के टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 42 हजार 497 लोगों की जांच की गई है. अब तक कुल 92.13 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है.
बढ़ने लगा पॉजिटिविटी रेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक डेली पॉजिटिविटी रेट 1.51 फीसदी है. मतलब रोजाना जितने लोग कोरोना की जांच करवाते हैं. उनमें 1.51 फीसदी लोग संक्रमित मिल रहे हैं. वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें. तो ये 1.53 फीसदी तक पहुंच गया है. अब तक कुल 4 करोड़ 47 लाख 9 हजार 676 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 0.03 फीसदी मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि 98.78 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. 1.19 फीसदी मरीजों की मौत हो चुकी है.