कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है जिसके नतीजे 13 मई को आ जायेंगे. देश में इस समय राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाकर राजनीति को गर्माए हुए हैं. पक्ष और विपक्ष की राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं. राजनीति पार्टियों की चाह ये रहती है कि लोकसभा चुनाव के समय अधिक से अधिक राज्यों में उनकी सरकार हो जिससे केंद्र के चुनाव में उन्हें फायदा मिले. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा के चुनाव होंगे और राजनीतिक पार्टियों का भाग्य वोटिंग मशीन में बंद हो जायेगा और 13 मई को पता चल जायेगा की किसके भाग्य में कर्नाटक में राज आयेगा.
कर्नाटक में चुनाव केवल एक ही चरण में होंगे. आपको बता दे कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. इस समय कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है और बीजेपी चाहेगी की कर्नाटक में उसकी सरकार बरकरार रहे, जिसका फायदा बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनावों में मिले. वर्तमान में कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 28 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कर्नाटक में इस बार 5 करोड़ 20 लाख से ज्यादा वोटर नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे. इस बार 100 साल से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा वोटर हैं. इस बार 9 लाख 17 हजार नए वोटर भी कर्नाटक को मिलेंगे.