कैलिफोर्निया में रह रहा आतंकी गोल्डी बरार अपनी जान बचाने के लिए नए ठिकाने की तलाश कर रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के नए डोजियर ने इसका खुलासा किया है। 15 अगस्त, 2017 को भारत से कनाडा पहुंचा गोल्डी बरार बाद में अमेरिका भागने में कामयाब रहा। तब से वो कैलिफोर्निया में रह रहा है । लेकिन अब भारतीय अधिकारियों से बचने के लिए आतंकी अपना नया ठिकाना ढूंढ रहा है जो कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में हो सकता है। एजेंसियों से बचने कि लिए बरार एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन ऐप का इस्तेमाल करता रहा है।
गोल्डी बरार ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियों को धमकाने का भी आरोप है। नए डोजियर में भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा का भी जिक्र है। जिसकी हत्या अभी कुछ दिन पहले कनाडा में हुई थी। डोजियर में सुक्खा गैंग के 17 गुर्गों का नाम है जो हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ दोनों राज्यों में कई मामले दर्ज हैं। खालिस्तानी और गैंगस्टर के गठजोड़ पर NIA ने प्रहार करते हुए एकसाथ 51 ठिकानों पर छापे मारे हैं। यही नहीं NIA की चार्जशीट में खालिस्तानियों का नापाक गठजोड़ बेनकाब हो गया है और खालिस्तानियों को आतंकी निज्जर जैसे अंजाम का डर सता रहा है।
खालिस्तान और आतंकियों के गठजोड़ पर सर्जिकल स्ट्राइक शुरू हो चुकी है। NIA ने देशभर में 53 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। पंजाब में 30, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 1-1 जगह पर NIA ने छापा मारा, इसके अलावा चंडीगढ़ में भी NIA का एक्शन हुआ है। देश के अंदर और बाहर खालिस्तानी आतंकियों और उनके समर्थकों पर जारी एक्शन से कनाडा से लेकर पाकिस्तान तक खालिस्तानी साजिशकर्ता सहमे हुए हैं।