हाय गर्मी इस समय हर दिल्ली वालों के मुंह से यही निकल रहा है लेकिन हाल में हुई बारिश ने इस गर्मी से कुछ राहत तो दी है. इस बारिश से तापमान में कुछ कमी आई है. दिल्ली एनसीआर वाले के लिए आगे के लिए अच्छी खबर ये है कि 23 मई और 24 मई को फिर बारिश की संभावना है. यानी उमस भरी गर्मी, चिलचिलाती हुई धूप, जानलेवा लू से जल्द ही राहत मिलने वाली है. भीषण गर्मी के कारण लोग बीमार भी बहुत पड़ रहे है, डिहाईड्रेशन, लू लगना, गर्मी लगना जैसी बीमारी से लोगों का लगातार पाला पड़ रहा है लेकिन अब इन सबसे राहत मिलने की उम्मीद है. वैसे भारतीय मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को भी तापमान 36 डिग्री के आसपास रहा जो कि सामान्य तापमान से 4 से 5 डिग्री कम था वहीं बुधवार की रात को बारिश भी हुई थी. इस बेमौसम की बरसात से दिल्ली एनसीआर के लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अब अगले तीन दिन थोड़े गर्म ही रहेंगे लेकिन इसके बाद बारिश होने की पूरी संभावना है. यानी तीन दिन गर्म इसके बाद बारिश के बाद मौसम सुहावना हो जायेगा. इन दिनों तेज हवाओं के चलने की भी पूरी संभावना है. दिल्ली में गर्मी के कारण पर्यटक भी आने से बच रहे है या फिर शाम को ही निकल रहे है. अब जब मौसम सुहावना हो रहा है तो दिल्ली में पर्यटक भी अधिक संख्या में देखने को मिलेंगे. इस बारिश के बाद दिल्ली पूरी तरह से गुलजार हो जायेगी.
आजकल दिल्ली एनसीआर का मौसम भी बड़ा अजीब हो गया है कब धूप निकल जाए, कब बारिश हो जाए, कब गर्मी भीषण हो जाए और कब ठंड़क लगनी शुरू हो जाए, कुछ पता ही नहीं चल रहा है. अगर आप दिल्ली एनसीआर में है तो आप अपने पास छाता जरूर रखिए अगर गर्मी लगे तो वो आपको धूप से बचाएगा वहीं अगर बारिश आ जाए तो आप इस छाते से बारिश में भीगने से बच सकते है.
दिल्ली एनसीआर में इस बार बेमौसम की बरसात भी बहुत हुई है जिससे समय समय पर गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन किसानों की फसल को बहुत नुकसान हुआ है वहीं शहरी लोगों को भी बारिश का पानी जगह जगह भरने से और सड़कों पर लंबा लंबा जाम लगने से परेशानी हुई है. यानी ये राहत की बारिश कुछ तो आहत करती ही है. बात करे मॉनसून की तो भारत में मॉनसून अभी नहीं आया है, मॉनसून के 4 जून को भारत पहुंचने की संभावना है. पहले मॉनसून केरल पहुंचेगा उसके बाद पूरे भारत में बारिश होगी. यानी ये जो बारिश हो रही है ये तो बोनस है असली खेल तो 4 जून से शुरू होगा. 4 जून से इस उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है.
दिल्ली का मौसम भी अब मुंबई की याद दिला रहा है. देश की राजधानी और देश की आर्थिक राजधानी का मौसम अब एक जैसा ही होता जा रहा है.