CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कई दिनों से मध्य और दक्षिणी भागों में तेजी से हो रही बारिश की गतिविधि कम हो गई है, जबकि सरगुजा संभाग में कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने सरगुजा के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने कही बड़ी बात
मौसम विभाग ने बताया, मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर श्री गंगानगर, दिल्ली, दीघा से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के सरगुजा संभाग में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में मानसून सिस्टम कमजोर हो गया है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के गस एटकिंसन बने ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ, इस भारतीय को छोड़ा पीछे
रविवार को रायपुर में हुई अच्छी बारिश
बता दें, कुछ दिन पहले राजधानी रायपुर में अच्छी बारिश देखने को मिली थी, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया था। वहीं, आज यानी सोमवार को ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। शाम तक बादल गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बिलासपुर संभाग के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।