बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक लग्जरी कार खरीद ली है। पहले नीतीश कुमार छोटी इलेक्ट्रिक से चलते थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम बनने के बाद वे एंबेसडर कार चलते थे उसके कुछ जिन बाद वे टाटा कंपनी की सफारी गाड़ी में घूमते हुए नजर आए। जब बिहार में टाटा कंपनी ने पहली बार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया तो कुछ समय तक नीतीश कुमार उसी गाड़ी से चलते थे। बाद में हुंडई कंपनी की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आने के बाद मुख्यमंत्री ने उस गाड़ी की सवारी शुरू कर दी। वैसे नीतीश कुमार को गाड़िया खरीदने का कोई शौक नही है।
कुछ ही समय पहले हुंडई कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक लग्जरी गाड़ी Hyundai Ioniq 5 को लॉन्च किया है। इस गाड़ी के बिहार में आते ही मुख्यमंत्री उसकी सवारी कर रहे हैं। सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी नई इलेक्ट्रिक और लग्जरी गाड़ी Hyundai Ioniq 5 से विधानसभा पहुंचे। उनके साथ में सीएम उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे। सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी के ड्राइवर गणेश ने मीड़िया से बात करते हुए कहा कि गाड़ी काफी अच्छी है और ऑटोमैटिक है। मुख्यमंत्री अब इसी गाड़ी की सवारी करेंगे। सीएम को यह गाड़ी काफी पसंद भी है।
Hyundai Ioniq 5 कार की खासियते
गाड़ी की कीमत लगभग Hyundai Ioniq 5 कार की कीमत 55 लाख बताई जा रही है। Hyundai Ioniq 5 के केबिन में कई ईको-फ्रेंडली मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जिनमें बायो पेंट, ईको-फ्रेंडली लैदर और फैब्रिक शामिल हैं। कंपनी ने इस गाड़ी के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, स्विच और डोर पैड पर बायो पेंट कोटिंग का इस्तेमाल किया है। इसके बायो पेंट में पौधों और कॉर्न के ऑयल एक्सट्रेक्शन शामिल है।
गाड़ी मे मिनी बस के पहिए लगे हैं। एक चार्ज पर यह कार 635 km चलती है।